स्टडी टिप्स for Exam Preparation

 

प्रत्येक छात्र का सपना होता है कि वो पढ़ाई करके अपने भविष्य को सुरक्षित करे. इसलिए आज मैं आपको लिए स्टडी टिप्स के बारे में और पढ़ाई में मन कैसे लगाए की जानकारी देने वाली हूँ| और हाँ मैं Exam Preparation  के बारे में भी कुछ Tips शेयर करूँगी| अगर आप इन टिप्स को फोलो करेंगे तो यह पक्का है कि आपके Score में कम से कम 10% की Improvement जरूर होगी.



1.   45 मिनट से ज्यादा लगातार पढ़ाई न करें।पढ़ाई के बीच-बीच में ब्रेक होना बहुत जरूरी है। 45-60 मिनट के बाद 5-10 मिनट का ब्रेक ज़रूर लें, इससे दिमाग ताज़ा रहता है।

2. जब आप पढ़ाई करें तो पहले लक्ष्‍य निर्धारित कर दें और लक्ष्‍य पूरा होने पर अपनी मेहनत के लिए स्वयं को शाबाशी दें।

3.  जब कभी भी आपका ध्यान भटकने लगे तो उसे रोकें और अपने टाइम टेबल पर फोकस करें।

4. अपने शरीर को समझें (Understand Your Body)
कुछ लोग सुबह के समय ज्यादा मन लगा कर  पढ़ पाते हैं तो कुछ को रात के समय पढ़ना ज्यादा अच्छा लगता है| इसीलिए आप तय करे की आपको कब याद हो रहा है, आप कब कम्फर्टेबल हैं और उसी समय पढाई करे।  आपका मन भी लगेगा और आपके अच्छे नम्बर भी आयेगे। आप अपने हिसाब से अपने पढ़ने का समय चुनें|

5.   पर्याप्त और अच्छी नींद लें (Get enough and Good sleep)
मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए अच्‍छी नींद बहुत जरूरी है। जरूरत के हिसाब से प्रतिदिन 7-8 घंटा रात को ज़रूर सोना चाहिए।

6. हेल्‍दी खाना खाएं (Eat Healthy Food)
स्‍वस्‍थ रहने और पढ़ाई के लिए अच्छा खाना भी जरूरी है। फल, सब्जी, और ड्राई फ्रूट्स खाने से दिमाग की शक्ति बढती है। बैलेंस्ड डाइट से पढ़ाई में मन भी लगता है। जंक फूड्स  न खाएं क्योंकि इससे मेंटल कंसंट्रेशन कम होता है|

7. ये बात देखे की किस चीज से अधिक नम्बर मिल सकते है। वो कौन सा टॉपिक है जो अधिक वेटेज रखता है। उसके ऊपर अधिक फोकस करे ।हर इंसान का कोई ना कोई एक विषय कमजोर होता है लेकिन उसके एवज में दूसरा विषय मजबूत होता है जो की कमजोर वाले विषय का नम्बर कवर कर देता है। आपके कमजोर वाले सब्जेक्ट को थोडा मजबूत और फेवरेट  सब्जेक्ट को और अधिक बेटर बनाये ।


8. छोटे-छोटे गोल्स बनाओ जैसे- Pythagoras Theorem या फिर Parts Of Human Brain को समझना। एक टाइम पर एक ही टॉपिक पढ़ो और याद रहे हमें वो बस समझना नहीं है पर हमें वो Concept दूसरे को अच्छी तरह पढ़ाना और उसे अपने फ्रेंड्स को समझाना भी आना चाहिए।जब हम दुसरो को पढ़ाते है तब हमारा ब्रेन और भी अच्छे से Concept को समझ पाता है और याद रख पाता है।

9. सबसे Important Tips पढ़ाई करने बैठें, तो अपने स्मार्टफोन को साइलेंट मोड में और खुद से दूर रखें। पास रखेंगे, तो आप बार-बार कभी फेसबुक नोटीफिकेशन तो कभी व्हाट्सऐप चेक करने का मन होगा।

10.             आपको अपने Notes तैयार करने चाहिए ताकि Exam के समय इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स को आसानी से एक नजर में देख सकें.पूरी किताब पलटने की जरुरत न पड़े. चैप्टर में हाइलाइट करनेकी आदत डालें। इसके लिए टेक्स्ट लाइनर, पेंसिल का प्रयोग करें। चैप्टर पढ़ते समय आपके मन में जो आयडिया या नए शब्द उपजते हैं उन्हें फुटनोट में पेंसिल से लिख लें।

11.              दिनभर में जो पढ़ा उसकी एक समरी और ब्रीफ नोट्स बनाएं। दिनभर का पढ़ा हुआ रात को एक बार दोबारा सरसरी तौर पर देखें। ग्राफिक्स, चार्ट और ड्राइंग का भरपूर इस्तेमाल करें। चीजों को समझने के लिए खुद ग्राफ, चार्ट और ड्राइंग तैयार करें।

12.             अगर किसी विषय विशेष में मन न लग रहा हो, तो उस वक्त कोई दूसरा पसंदीदा विषय पढ़ें।

13.             अपने पास सिलेबस रखें| स्टार्टिंग में आपका पूरा फोकस सबसे पहले सिलेबस कम्प्लीट करने पर होना रें। इसके लिए आपको पूरा सिलेबस प्रिंटेड फॉर्म में अपने पास रखना चाहिए

14.             वर्तमान में जियो: ऐसा होता है जब भी हम पढाई करने के लिए बैठते हैं तब हमारे दिमाग में movies, gaane, Games जैसे कई विचार आते हैं. जब हम अपने परिवार के साथ होते हैं तब हमें अपने मित्रों की चिंता होती है, और जब हम अपने दोस्तों के साथ होते हैं तब हम अपने school की Homework की चिंता करते हैं.ऐसा इसलिए होते है क्योंकि हमारा मन स्थिर नहीं होता. मन को स्थिर करने के लिए हमें योग की सहायता लेनी चाहिए, क्योंकि योग और अभ्यास से ही हम अपने मन के ऊपर स्थिरता प्राप्त कर सकते हैं जिससे हम मन को महत्वपूर्ण कार्य में नियोजित कर सकते हैं|

15.             परीक्षायें और कठिनायें जीवन के अंग: हमेशा हमें परीक्षा का मुख्य उद्देश्य को समझना चाहिए, परीक्षा एक मापदंड है जिससे की हम अपनी तैयारी को परख सकते हैं. यहाँ एक ध्यान देने वाली बात यह है की कोई भी परीक्षा आखिरी परीक्षा नहीं होती. जीवन में हमें ऐसे अनेकों परीक्षायें देनी होगी, यदि हम एक परीक्षा की नतीजे से मायूस हो जाएँ तो हमें परीक्षा से डर और घृणा लगनी आरम्भ हो जाएगी जो की हमारे लिए बिलकुल भी अच्छी नहीं है. ये सोचिये की परीक्षाएं और कठिनायें हमारे जीवन का हिस्सा है और इसी से ही हमारे व्यक्तित्व की असली पहचान होती है.


टॉपर छात्रों का स्‍टडी प्‍लान और स्‍ट्रेटजी |

 टॉपर छात्रों का स्‍टडी प्‍लान और स्‍ट्रेटजी   |  

मुख्य बातें

  • टॉपर छात्रों की स्‍टडी प्‍लान में होती है काफी समानता
  • टॉप छात्र करते हैं रेगुलर रीव्यू व रिवीजन पर फोकस
  • बेहतर करने के लिए सेल्‍फ डिसिप्लिन और स्‍ट्रेटेजी जरूरी

Toppers Study Tips in Hindi: पढ़ाई या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के मन में सबसे बड़ा प्रश्‍न होता है टॉपर टॉप कैसे करते हैं? वे किस तरह से पढ़ाई करते और और किस तरह का पढ़ाई की स्‍ट्रेटेजी बनाते हैं? यह सही है कि पढ़ाई करने के लिए कोई सौ फीसदी सही फॉर्मूला नहीं है। हर किसी का पढ़ाई करने का अपना अलग स्‍टाइल व प्‍लान होता है, लेकिन यह भी सही है कि टॉप करने वाले ज्‍यादातर छात्र-छात्राओं के प्‍लान में काफी हद तक समानता होती है। टॉपर छात्र अपनी स्टडी स्ट्रेटेजी की बदौलत ही टॉप पोजिशन तक पहुंचते हैं। यहां पर हम ऐसे ही स्‍टडी स्‍ट्रेटेजी के बारे में बता रहे हैं, जो ज्‍यादातर टॉपर छात्र अपनाते हैं।

1. सिलेबस व एग्‍जाम पैटर्न की समझ

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र सबसे पहले उस परीक्षा के सिलेबस व एग्‍जाम पैटर्न को अच्‍छे से समझ यह जानने की कोशिश करते हैं कि उन्हें क्या पढ़ना है। किस टॉफिक पर ज्‍यादा फोकस करना है और किसी टॉपिक पर कम। साथ ही ये किसी विषय को रट्टा मारने की जगह उसे समझने की कोशिश करते हैं।


2. सेल्‍फ डिसिप्लिन

टॉपर स्टूडेंट्स परीक्षा तैयारी के लिए खुद को मोटिवेट कर सेल्फ डिसिप्लिन का अभ्यास करते हैं। ये किसी कार्य के लिए अंतिम समय की प्रतीक्षा नहीं करते हैं, बल्कि हर कार्य को नियम और समय के अनुसार पूरा करते हैं। जिसके कारण ही इन्‍हें परीक्षा के अंतिम समय में किसी तरह की परेशानी नहीं होती।

3. नोट्स बनाने पर फोकस

ऐसे छात्र अपना हर कार्य व्यवस्थित तरीके से करते हैं। वे अपने साथ हमेशा ऐसे प्लानर रखते हैं, जिसमें डेली रूटीन से लेकर पढ़े गए टॉपिक्‍स का नोट तैयार करते रहते हैं। साथ ही ये खुद को डेली एक टारगेट भी देते हैं। जिसे हासिल करने पर फोकस देते हैं।


4. एक्टिव रीव्यू व रीवाइज

टॉप स्टूडेंट्स रेगुलर पढ़े गए टॉपिक का रीव्यू जरूरत करते हैं। वहीं जो छात्र ऐसा नहीं करते, उन्‍हें बाद में रीव्‍यू के लिए अलग से कई घंटे खर्च करने पड़ते हैं। टॉप स्टूडेंट्स हाई स्‍कोरिंग विषयों पर ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं और इसके लिए फ्लैशकार्ड का उपयोग करते हैं।

5. एक्स्ट्रा स्टडी मैटीरियल

माना जाता है कि बगैर एक्स्ट्रा स्टडी मैटीरियल को पढ़े बगैर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलती है, क्‍योंकि एग्‍जाम में कुछ प्रश्‍न सिलेबस के बाहर से जरूर आते हैं। ऐसे में एक्स्ट्रा स्टडी मैटीरियल ही काम आते हैं। टॉप स्टूडेंट्स हमेशा एक्स्ट्रा मैटीरियल का पढ़ाई के लिए उपयोग करते हैं। इन छात्रों को अगर कोई टॉपिक ठीक से समझ में नहीं आता तो वे अन्य सोर्स की तलाश करते हैं।



6. जीवन में सफल होने के लिए : एक स्टूडेंट के लिए जरूरी है कि वह एक बड़ा लक्ष्य (Goal) तय करे । केवल पढ़ाई से ही सफलता नहीं मिल जाती है, परीक्षा में टॉप आने के लक्ष्य के साथ भविष्य में उसे क्या बनना है, इसका भी लक्ष्य स्टूडेंट को पहले से ही तय कर लेना चाहिए 

जरूरी नहीं है कि आपको हर दिन आपके पेरेंट्स, टीचर या कोई और पढ़ने के लिए कहे तभी आप पढ़ाई (Study) करेंगे । पढ़ने की तीव्र इच्छा या यूँ कहें कि पढ़ने के प्रति भूख आपको अपने अन्दर खुद जागृत करनी होगी  पका कंसंट्रेशन पॉवर तभी मजबूत हो सकता है जब आप अपने मन पर कंट्रोल कर लेते हैं । इसलिए जरूरी है कि आप अपने मन पर कंट्रोल करें हम सभी Students को स्पष्ट कहना चाहते हैं कि गुण और क्षमता सभी के अन्दर एक समान होते हैं, जरूरत केवल इस बात की होती है कि कौन अपने गुण और क्षमता का सही इस्तेमाल करता है और कौन गलत । गुण और अपनी क्षमता को निखारना आपके अपने वश में है 

स्टडी टिप्स for Exam Preparation

  प्रत्येक छात्र का सपना होता है कि वो पढ़ाई करके अपने भविष्य को सुरक्षित करे. इसलिए आज मैं आपको लिए   स्टडी टिप्स   के बारे में और पढ़ाई मे...